जहानागंज में सात दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ भंडारे के साथ सम्पन्न, जयकारों से गूंजीं दिशाएं
Category Dharm
Publish Date: 07-05-2024
आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के कादीपुर कोल्हूखोर गांव में बजरंग सेवा समिति तथा शिव मंदिर सेवा समिति के तत्वाधाम में सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ बृहद भण्डारे के साथ संपन्न हुआ । इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच बैदिक मंत्रों व जयकारों से दिशाएं गूंज उठी।
श्री रुद्र महायज्ञ में प्रतिदिन यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करने के साथ श्रद्धालुओं संत महात्माओं के दर्शन कथा का श्रवण पान किया। पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो गया। भक्ति रस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही थी । ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच राम कथा में जयकारो उद्घोष से दिशाएं गूंज उठी ।
मानस वक्ता डॉ मंगला सिंह ने अपने कथा के माध्यम बताया कि नारी के महंत्वा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया । कहां की यत्र पूज्यंते नारी,तत्र रमते देवता। जहां नारी शक्ति का सम्मान होता है। वहां कोई कमी नहीं होती है। सती अनसूईया की कथा कहानी के माध्यम से दशकों को खूब रिझाया। लोग तालियां बजाने को मजबूर होते रहे।
इसी कड़ी में व्यास संजय सिंह ,डॉक्टर सूर्यभान सिंह, फौजी बाबा ,लाल बाबा, ने भी राम कथा का बड़ा ही सजीव वर्णन किया । पंडाल में श्रोताओं भक्ति रस में सराबोर हो गये। जयकारों से दिशाएं गुंजायमान हो रही थी। लोगों ने देर रात तक भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पुजारी जंग बहादुर चौहान ,अनूप चौहान, रणजीत सिंह,संतोष पाठक, डॉक्टर सुदीप सिंह,कृपा शंकर पाठक, सुरेंद्र चौहान, डॉ रामजी सिंह, रामाश्रय चौहान रामप्यारे आदि लोग उपस्थित रहे