Azamgarh रानी की सराय के अंधौरी (पंचायत भवन) गाँव पर श्री रुद्र महायज्ञ 14 मई को आयोजित होगा
Category Dharm
Publish Date: 12-05-2024
उपेन्द्र कुमार पांडेय
23 मई को यज्ञ की पूर्णाहुति और 26 को भंडारा
आजमगढ़:: श्री रुद्र महायज्ञ निजामाबाद तहसील के रानी की सराय के निकट अन्धौरी (पंचायत भवन) चड़ई गांव में आयोजित किया गया। कलश यात्रा 14 मई को निकाली जाएगी । ग्राम सभा अंधौरी द्वारा आयोजित श्री रुद्र महायज्ञ 15 मई को अनुष्ठान और 23 मई को हवन पूर्णाहुति होगा । यज्ञचार्य पंडित श्री दिवाकर तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रानी की सराय से 1 किलोमीटर और निजामाबाद से 3 किलोमीटर दूर के अन्धौरी गांव में 15 मई से श्री रूद्र महायज्ञ व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 14 मई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समापन 23 मई को होगा। जबकि हवन 23 मई को भंडारा 26 मई को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कथावाचक के रूप श्री प्रभाकर मिश्रा उर्फ पद्मेश जी महाराज (अयोध्या) उपस्थित रहेंगे। निवेदक के रूप में समस्त ग्रामवासी है।