Azamgarh News: कान्हा डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
Category Education
Publish Date: 14-05-2024
श्री श्रीa 108 श्री शुभम दास महाराज ने किया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: कप्तानगंज बाजार पूरब भारतीय स्टेट बैंक के सामने कान्हा डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ हुआ ।दिनांक 14 मई 2024 दिन मंगलवार समय 1:00 बजे श्री श्री 108 श्री दुर्वासा महामंडलेश्वर श्री मौनी बाबा के परम शिष्य श्री श्री 108 श्री शुभम दास महराज के कर कमल द्वारा हुआ ।इसके मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार मिश्रा( गुड्डू) वरिष्ठ भाजपा नेता, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जगदंबा उपाध्याय ,भगवान दुबे (प्रबंधक) संतोष कुमार यादव( ब्लॉक प्रमुख ),रवि सिंह प्रधान (प्रतिनिधि) के द्वारा भव्य उद्घाटन हुआ। कान्हा डिजिटल लाइब्रेरी के डायरेक्टर मनीष पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में यह ऐसी पहली लाइब्रेरी है जिसमें सभी प्रकार की सुविधा है। असहाय और गरीब बच्चों को विशेष छूट दी जाएगी ।इस अवसर पर कमलेश पांडेय, उदयभान पांडे (नाथे ),उपेंद्र पांडेय,रुद्र प्रताप दुबे ,अवनीश चतुर्वेदी (भाजपा नेता) इत्यादि लोग मौजूद थे।