एस चिल्ड्रन कॉलेज में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Category Education
Publish Date: 21-05-2024
आजमगढ़ जिले के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भटौली स्थित एस.डी. चिल्ड्रन कॉलेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक उदय राज यादव मौजूद रहे। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रवक्ता शिव पूजन प्रजापति ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र में प्रीतिस्वर्धा का विकास होता है मीडिया से बातचीत करते हुए स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक अध्यापक होने के नाते मैं इसे संतुष्ट नहीं हूं मैं अपने बच्चों से चाहता हूं कि आने वाले समय में वे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।