*महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह की विशेष अपील,लोकतंत्र के महत्व को समझें।*
Category Election-2024
Publish Date: 24-05-2024
*महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह की विशेष अपील,लोकतंत्र के महत्व को समझें।*
संजीव सिंह बलिया। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह की विशेष अपील,लोकतंत्र के महत्व को समझें।* आप समस्त वरिष्ठ मतदाताओं एवं नए मतदाताओं (18 वर्ष व उससे ऊपर) से अनुरोध करती हूँ कि दिनाँक 1 जून 2024 को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जिंदा रखने का महान दिन है,को समय प्रातः 7 बजे से लोकतंत्र की सफलता हेतु एक-एक मतदाता मतदान जरूर करें।आपका वोट बहुत ही बहुमूल्य है और आप समस्त मतदाताओं के द्वारा किये गए वोट की चोट से एक स्वच्छ एवं ईमानदार ,कर्मठ प्रत्याशी चुनने का मौका मिलेगा।यही वह मौका है जिस दिन अपने द्वारा दिये गए वोट से देश के एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते है।
राष्ट्र हित में मतदान अवश्य करें।
मतदान हमारा अधिकार ही नहीं अपितु नैतिक जिम्मेदारी भी है।