एक जून को वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है।
Category Election-2024
Publish Date: 24-05-2024
संजीव सिंह बलिया । जनपद बलिया और अन्य जिलों मे 1जून 2024 को होने वाले लोकसभा सभा चुनाव 2024 में होने वाले मतदान पर आप सभी नागरिकों से मेरी विशेष अपील है कि ---18 वर्ष की आयु पुरा कर चुके हुवे समस्त सम्मानित नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित है आप सभी से अपील है कि अपने निर्धारित समय से बूथ पर जाकर बिना डर, भय लोग लालच के जाति धर्म पर आधारित, संकीर्ण सोच से परे,जाकर अपने मन में बसे योग्य, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को एक मत देकर विश्व के अपने इस सबसे बड़े चुनावी लोकतंत्र के इस महान पर्व पर सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। और देश का एक सजग सर्तक नागरिक होने कि ज़िम्मेदारी निभायें ।
किरन भारती ब्लाक अध्यक्ष महिला शिक्षक संघ बेरूआरबारी बलिया