अयोध्या में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया
Category Election-2024
Publish Date: 04-06-2024
अयोध्या में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया
By: संजीव सिंह अयोध्या में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हराया। इस अवसर पर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के समक्ष गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत के साथ-साथ रायबरेली में राहुल गांधी की ऐतिहासिक जीत तथा अमेठी में श्रीमती सोनिया गांधी के प्रतिनिधि श्री किशोरी लाल शर्मा द्वारा बड़बोली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भारी मतों से हारने पर पटाखे जलाकर तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा पटाखे फोड़े।
गठबंधन प्रत्याशी की जीत से उत्साहित जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन की ऐतिहासिक जीत,इस देश के संविधान और लोकतंत्र की जीत है। जनता ने बढ़ बोले और झूठे प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री को नकार कर यह साबित कर दिया कि यह देश न कभी अन्याय सहा था न अन्याय सहेगा।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत पूरे चुनाव में तन मन धन से जुटे हर कार्यकर्ता की जीत है।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा के बढ़ बोले और अहंकारी नेताओं को देश और प्रदेश की जनता ने आईना दिखाया। जो लोग अपने पूरे कार्यकाल में और चुनाव में गांधी परिवार को अपशब्द कहते थे उनका जवाब जनता ने दे दिया है। महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय ने कहा कांग्रेस पार्टी की महिलाओं को प्रति माह 8500 देने की योजना पर पूरे देश की महिलाओं ने गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट दिया।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा प्रधानमंत्री के मुकाबले हमारे नेता राहुल गांधी ने दुगने वोटो से चुनाव जीता जो यह साबित करता है कि जनता धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाले लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। यह देश बाबा साहब के बनाए संविधान से चलेगा । संविधान बदलने की भावना लेकर चुनाव में उतरने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जनता ने जवाब दे दिया है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,राजकुमार पांडे, अशोक कनौजिया ,हरजीत सिंह सलूजा ,कवींद्र साहनी, उमेश उपाध्याय, करण त्रिपाठी प्रवीण श्रीवास्तव, चंचल सोनकर, संजय तिवारी, संजय ,कर्म राज यादव, भीम शुक्ला,मोहम्मद आरिफ ,राम अवध ,शैलेंद्र मणि पांडे, उमानाथ शुक्ला, ओमप्रकाश पाठक, आशुतोष सिंह, वीरेंद्र सिंह बबलू ,लाल मोहम्मद ,रामेंद्र त्रिपाठी, फिरोज अंसारी, राम अभिलाष पांडे, राम बहादुर सिंह ,अंकित जैन, हरे कृष्ण गुप्ता, विजय नारायण यादव, रोहित यादव ,किशोरी रमन अग्रवाल, आजाद रावत, राजन पांडे आदि उपस्थित रहे ।
लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शरद शुक्ला के आवास पर लगा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा।
समर्थकों ने पटाखे फोड़कर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। उपस्थित जनों ने रामनगरी अयोध्या समेत पूरे मंडल में इंडिया गठबंधन की जीत पर हर्ष जताया । इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मिला जीत का सर्टिफिकेट, जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने अवधेश प्रसाद को दिया जीत का सर्टिफिकेट । बताया जाता है कि लगभग 55000 वोट से जीते हैं अवधेश प्रसाद ।
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत पर पूर्व मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन हाजी फिरोज खान गब्बर राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।