मिर्जापुर : अनुप्रिया पटेल की जीत तय महज औपचारिकताएं बाकी
Category Election-2024
Publish Date: 04-06-2024
संजीव सिंह मिर्जापुर। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लगे हुए प्रतिष्ठापरक लोकसभा सीट मिर्जापुर में कांटे के मुकाबले में भाजपा गठबंधन फतह के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। भाजपा-अपना दल (एस) की उम्मीदवार एवं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद्र बिंद के बीच कांटे का मुकाबला जारी रहा है। सुबह अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हुई मतगणना में इंडिया गठबंधन सपा के उम्मीदवार रमेश बिंद लगातार बढ़त बनाए हुए थे। 15 वें राउंड की गणना के बाद भाजपा अपना दल (एस) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने बढ़त बनानी शुरू की जो अंत तक जारी रहा है।
31 वें राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद अन्तिम 31 वें राऊंड में अपना दल एस की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं। वह कुल 38922 वोटों से आगे चल रहीं हैं जबकि सपा प्रत्याशी रमेश बिंद पीछे चल रहे हैं। बात करें अपना दल एस की तो अनुप्रिया पटेल को 465909 वोट मिले हैं जबकि सपा के रमेश चंद्र बिंद को 426987 वोट, बसपा के मनीष त्रिपाठी को 142222 वोट मिले हैं। अनुप्रिया पटेल की जीत तय मानी जा रही है महज औपचारिकताएं होनी बाकी हैं।