कलश शोभायात्रा के साथ निजामाबाद में श्री रुद्र महायज्ञ शुरू, जयकारों से गूंजा दिशाएं
Category Dharm
Publish Date: 12-06-2024
आजमगढ़। निजामाबाद कस्बा स्थित महादेव घाट पर बुधवार को श्री रुद्र महा यज्ञ शुभारम्भ हुआ । सुबह विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा निकाली गई । जिसमें लोगों द्वारा 151 कलश में शिवाला घाट पर जल लेकर यज्ञ मंडप में रखकर पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर हाथी घोड़े बैंड बाजा के साथ हजारों लोग हर हर महादेव जय श्री राम का नारा लगाकर चल रहे थे । कलश यात्रा महादेव घाट से निकल कर निजामाबाद में नगर भर्मण करते हुए नई सड़क बाई पास से जाकर शिवाला घाट से तमसा नदी का जल लेकर यज्ञ स्थल पर जल चढ़ाया गया है। जयकारों से दिशाएं गुंजायमान हो उठा।
यज्ञाचार्य कृपा शंकर मिश्र ने बताया कि आज़ शाम से संगीत मय भजन और कथा कथावाचक प्रज्ञा मिश्रा कानपुर और प्रवचन कर्ता गंगा सागर पाठक द्वारा किया जाएगा। दिन में यज्ञ रुद्राभिषेक और हवन पूजन का कार्यक्रम रोज चलता रहेगा। शाम कथा और संगीत मय भजन कीर्तन 22 जून तक होगा । उसी दिन पूर्णा आहुति और शाम को भव्य भंडारा होगा। सह आचार्य पंडित शुभम् मिश्रा बी एच यू ने बताया श्री रुद्र महायज्ञ में भक्तों द्वारा रातों दिन यज्ञ स्थल पर हवन पूजन और परिक्रमा होती रहेगी। यज्ञ में मुख्य यजमान रामधारी प्रजापति और ल्क्षमीना प्रजापति अमित सोनी शिव प्रसाद वर्णवाल बबलू गुप्ता सुरेश गुप्ता रमेश कसोधन गोलू गौड़ राजू सोनी आदि लोग उपस्थित थे