निजामाबाद में आईजी आर एस का कार्य प्राथमिकता पर
Category State-City
Publish Date: 13-06-2024
आजमगढ़। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुसार आईजीआर एस निस्तारण में निजामाबाद में अथक प्रयास किया जा रहा है।
शासन की प्राथमिकता है कि आईं जी आर एस का काम प्राथमिकता के तौर पर किया जाना है।
उपजिलाधिकारी निजामाबाद द्वारा प्रत्येक शिकायतकर्ताओं को बारी-बारी स्वयं फोन किया जाता है। उपजिलाधिकारी संत रंजन लेखपाल को कांफ्रेंस में लेकर के तत्काल थाना प्रभारी से बात करके सभी लोगों के विवाद का नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। जिससे मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता आईजीआईएस में तत्परता से कार्रवाई हो सके। बता दें कि इसके पूर्व आई जी आर एस में निजामाबाद तहसील सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर चुकी हैं।