हापुड़ में नकली उर्वरक और पेस्टिसाइड की फैक्ट्री पर छापा, 50 हजार से ज़्यादा पैकिंग बैग बरामद | Muhalla News

हापुड़ में नकली उर्वरक और पेस्टिसाइड की फैक्ट्री पर छापा, 50 हजार से ज़्यादा पैकिंग बैग बरामद | Muhalla News

हापुड़, उत्तर प्रदेश:
जनपद हापुड़ में नकली उर्वरक और पेस्टिसाइड के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में हुई छापेमारी में दो स्थानों से करीब 50,000 नकली खाद और कीटनाशकों की पैकिंग सामग्री बरामद की गई है। ये पैकिंग नामचीन कंपनियों जैसे प्रधानमंत्री जन उर्वरक योजना और “बटाको” ब्रांड के नाम से तैयार की जा रही थीं।

सूचना मिलने पर टीम ने हापुड़ शहर की उपासना विहार कॉलोनी (थाना देहात क्षेत्र) और आहता अग्रसेन भवन (नगर कोतवाली क्षेत्र) में एक साथ कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान डीएसपी हापुड़, उपजिलाधिकारी, और पुलिस बल मौजूद रहा। दोनों ठिकानों पर नकली डीएपी, भारत एमओपी, एसओपी खाद और बटाको कंपनी के पेस्टिसाइड के खाली पैकिंग बैग और थैलियां पाई गईं।

जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि पिछले कई दिनों से इन जगहों की निगरानी की जा रही थी। एक स्थान से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जो खुद को वहां का नौकर बता रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि इस गिरोह के बाकी सदस्यों तक भी पहुँचा जा सके।

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इन नकली उत्पादों की सप्लाई सिर्फ हापुड़ में की जा रही थी या इसे दूसरे जिलों तक भी भेजा जा रहा था।

गौरव प्रकाश ने चेतावनी देते हुए कहा कि,

“जनपद में नकली खाद और पेस्टिसाइड का अवैध व्यापार किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

यह कार्रवाई न केवल किसानों के हित में एक बड़ी पहल है, बल्कि नकली उर्वरकों के जाल में फंसने से उनकी फसलों को भी बचाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

📰 Report by: Muhalla News Desk
📍 Location: हापुड़, उत्तर प्रदेश
📅 Date: 22 जून, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *