एम.के. नेशनल अकादमी में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

एम.के. नेशनल अकादमी में यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने लहराया परचम

आजमगढ़,अप्रैल 26:
एम.के. नेशनल अकादमी के छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्था एवं परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए, जिससे कोचिंग सेंटर में उत्सव का माहौल है। आपको बता दे कि पूरे क्षेत्र में सभी विद्यालयों को टॉपर देने वाली मात्र एक संस्था है जिसका नाम एमके नेशनल अकैडमी है संस्था के एमके सर, आदित्य सर और अजय सर जिनकी कड़ी मेहनत के बदौलत विद्यार्थियों ने यह स्थान प्राप्त किया

कक्षा 10वीं के टॉपर्स:
बिपिन यादव (पुत्र श्रीराम यादव) ने 545 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद प्रियांशु यादव 516, अर्जुन सोनी 511, गगन 510, अनुष्का शुक्ला 505, कीर्ति पांडे 505 सृष्टि चौबे 496, सिद्धि गोंड 490, अनामिका 485, आदित्य पांडेय 465, ज्योति प्रजापति 464, नेहा यादव 464, अंजलि कुमारी 463, नब्या विश्वकर्मा 447 और दिव्यांशु पांडेय ने 445 अंक प्राप्त किए।

कक्षा 12वीं के प्रतिभाशाली विद्यार्थी:
आर्यन यादव (पुत्र योगेन्द्र यादव) ने 421 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके बाद अंजलि मध्देशिया (पुत्री दिलीप मध्देशिया) 412, निखिल सिंह 411, आंशी सिंह 403, आकांक्षा दूबे 391, अनुष्का मौर्या 381, अंचल चतुर्वेदी 379, कशिश यादव 378, अनिकेत 374, किशन सोनी 373, शिवांगी पांडेय 370 और दिव्या पांडेय ने 370 अंक अर्जित किए।

एमके नेशनल अकैडमी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अकादमी के सभी शिक्षकों ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *