बलिया। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के आह्वान पर 1 अप्रैल को बलिया सहित पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा। इस दिन शिक्षक और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। बलिया में अटेवा के बैनर तले जिलेभर के शिक्षक और कर्मचारी अपने कार्यस्थलों पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे और जिलाधिकारी को नई पेंशन स्कीम (NPS) समाप्त करने तथा पुरानी पेंशन बहाल करने का ज्ञापन सौंपेंगे।
नगरा ब्लॉक में बैठक आयोजित
इस क्रम में, 29 मार्च 2025 को नगरा ब्लॉक के शिक्षकों और शिक्षिकाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अटेवा जिला प्रवक्ता विनय राय ने अपराह्न 2:30 बजे BRC नगरा के प्रांगण में की। इस बैठक में 1 अप्रैल को काला दिवस मनाने, 1 मई को दिल्ली में होने वाले आंदोलन और संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई।
बैठक में नगरा ब्लॉक के शिक्षक और विभिन्न कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष व नेता शामिल हुए। इस दौरान अटेवा नगरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राहुल उपाध्याय (प्रा.वि. भंडारी), उपाध्यक्ष पद पर गुड्डू यादव (प्रा.वि. मालीपुर), संयुक्त मंत्री पद पर सुभाष चंद (प्रा.वि. अब्दुलपुर मदारी) और संयुक्त मंत्री पद पर निर्भय नारायण सिंह (प्रा.वि. सपही) का चयन किया गया।
एकजुट होकर पुरानी पेंशन की मांग
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता विनय राय ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार पूरे देश में 1 अप्रैल को काला दिवस मनाया जाएगा। सभी संगठनों से आह्वान किया गया कि वे पुरानी पेंशन बहाली** के लिए अटेवा के साथ आएं और 1 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले महाविरोध प्रदर्शन में भाग लें।
अटेवा नगरा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि ब्लॉक कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार पूरे जिले में काला दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने सभी संगठनों से NPS को खत्म कर पुरानी पेंशन बहाल करने की लड़ाई में अटेवा का साथ देने की अपील की।
बैठक में शामिल शिक्षक और कर्मचारी
बैठक में शामिल प्रमुख शिक्षक और कर्मचारी नेताओं में विनय राय (जिला प्रवक्ता), राकेश सिंह (अध्यक्ष, अटेवा नगरा), ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ. बृजेश यादव, राजीव नयन पांडेय, जय प्रकाश सिंह, सुधीर तिवारी, श्रद्धानंद सिंह, राजीव रंजन सिंह, संतोष यादव, राजू गुप्ता, संतराज शर्मा, हेमंत यादव, संजय सिंह, अंजनी सिंह, वेदप्रकाश गोलू सिंह, निर्मल वर्मा, दयाशंकर (ARP), गिरधारी लाल, रामप्रवेश वर्मा, यशवंत सिंह, दिलीप यादव, गिरिजेश उपाध्याय समेत सैकड़ों शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि अगर पेंशन चाहिए, तो सबको मिलकर लड़ना होगा।